लड़के ने अपनी नयी नयी मूछें कुतरवाई । साथ की कुर्सी पर बैठे मित्र ने अठखेेली की - "गुरू पूरा ही सफाचट करवा लो न " ।
हज्जाम ने आँखे सिकोरकर दोनों को बारी - बारी से देखा ।
"मरवाओगे क्या " लड़के ने हँसते हुए कहा ।
मित्र मण्डली जोर के ठहाके से गूँज उठी ।
मूंछो को बारिकी से सजा दिया गया ।
टोली में चार पांच लोग थे । किसी ने चेहरे का मसाज करवाया तो किसी के बालों को खूबसूरती से सँवारा गया ।
हज्जाम ने एक - एक कर सभी को निपटाया ।
मैं आधे घण्टे से अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा था ।
शोर के साथ सभी दूकान से बाहर आ गए ।
"क्या सर ? दाढ़ी या बाल ?"
ये बगल की कुर्सी पर जो लड़का बैठा था न .…इसके चाचा के कई सारे कारोबार है । महीने का एक से डेढ़ लाख तो सिर्फ पुलिस के पास पहुंचता है । सोचिये कितनी आमदनी होगी । खूब पैसा उड़ाते है ये लड़के लोग ।
अच्छा ! करते क्या है इनके चाचा ?
अरे सर दारू का कारोबार है और न जाने क्या क्या ।
लेकिन लड़के लोग अपने भाई जैसे है । जाखड़ गाँव से यहाँ आये है……१० किलोमीटर दूर से । मेरी ही दूकान पर आते है सब । हमेशा !!!
सबको कांतीभाई ही चाहिए । गर्व का अनुभव किया उसने ।
हज्जाम ने आँखे सिकोरकर दोनों को बारी - बारी से देखा ।
"मरवाओगे क्या " लड़के ने हँसते हुए कहा ।
मित्र मण्डली जोर के ठहाके से गूँज उठी ।
मूंछो को बारिकी से सजा दिया गया ।
टोली में चार पांच लोग थे । किसी ने चेहरे का मसाज करवाया तो किसी के बालों को खूबसूरती से सँवारा गया ।
हज्जाम ने एक - एक कर सभी को निपटाया ।
मैं आधे घण्टे से अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा था ।
शोर के साथ सभी दूकान से बाहर आ गए ।
"क्या सर ? दाढ़ी या बाल ?"
ये बगल की कुर्सी पर जो लड़का बैठा था न .…इसके चाचा के कई सारे कारोबार है । महीने का एक से डेढ़ लाख तो सिर्फ पुलिस के पास पहुंचता है । सोचिये कितनी आमदनी होगी । खूब पैसा उड़ाते है ये लड़के लोग ।
अच्छा ! करते क्या है इनके चाचा ?
अरे सर दारू का कारोबार है और न जाने क्या क्या ।
लेकिन लड़के लोग अपने भाई जैसे है । जाखड़ गाँव से यहाँ आये है……१० किलोमीटर दूर से । मेरी ही दूकान पर आते है सब । हमेशा !!!
सबको कांतीभाई ही चाहिए । गर्व का अनुभव किया उसने ।
Kaafi dino baad koi post aayi hai..ati sundar panktiyaa
जवाब देंहटाएंStart self publishing with leading digital publishing company and start selling more copies
जवाब देंहटाएंPublish Online Book and print on Demand| publish your ebook