
आज मैं अपनी जिन्दगी की बहुत बड़ी खुशी आप लोगों के साथ बांटना चाहता हूं । 23 जुलाई को मेरा चयन IOCL (Indian Oil Corporation Limited) में हो गया। ऐसा बन्धु-बान्धवों और आप सभी लोगों के आशिर्वाद के कारण हो सका । मैं अभी चतुर्थ वर्ष (safety and fire engineering) का छात्र हूं ।अपने सभी मित्रों के लिये मैं ईश्वर से सफलता की कामना करता हूं और उनके लिये दो पंक्तियां................
ऐ मित्र !
क्यों भटक रहे हो,
मंजिल की तलाश में ।
मंजिल ?
मंजिल तो तुम्हारे सामने है,
फिर क्यों भटक रहे हो तलाश में ।
कायरता त्यागो,
लकीर के फ़कीर मत बने रहो,
जगाओ अपने पुरूषत्व को,
सारे पंच तत्व है तुममें ।
बस !
एक बार देखो कोशिश करके,
अम्बर झुक जायेगा ,
कदमों में तुम्हारे ।
तुम्हीं हो नभ के तारे,
तुम्हीं हो वसुंधरा के पुत्र ।
गर्व करेगा सारा जनमानस,
ऐ भारत के धीर वीर ।
(22 जून 1999)
-चन्दन कुमार झा
बहुत सुन्दर ईश्वर आपकी प्रार्थना स्वीकार करे!
जवाब देंहटाएं---
1. विज्ञान । HASH OUT SCIENCE
2. चाँद, बादल और शाम
छन्दन जी बहुत बहुत बधाई आपके चयन के लिये और शुभकामनायें आने वाली ज़िन्दगी के लिये सुन्दर प्रेरक कविता के लिये भी बधाई बहुत बहुत आशीर्वाद्
जवाब देंहटाएंDheron badhayi..! Manzile abhi aurbhi hain..ye pahla qadam sabit ho..aut aage khoob taraqqee karen..!
जवाब देंहटाएंhttp://shamasansmaran.blogspot.com
http://lalitlekh.blogspot.com
http://kavitasbyshama.blogspot.com
http://aajtakyahantak-thelightbyalonely.blogspot.com
http://shama-baagwaanee.blogspot.com
http://shama-kahanee.blogspot.com
http://paridhaan-thelightbyalonelypath.blogspot.com
http://fiberart-thelightbyalonelypath.blogspot.com
bahut hi badhiya abhiwyakti........sundar
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई .. और ये रचना बहुत सुंदर लिखा है !!
जवाब देंहटाएंबधाई हो चन्दन
जवाब देंहटाएंcongratulation chandanji.
जवाब देंहटाएंबधाई हो आपको ...कविता भई सुंदर है
जवाब देंहटाएंCongraatzZ!!!
जवाब देंहटाएंमित्र चन्दन कुमार झा,आपको IOCL में चयन बहुत बहुत बधाई आपकी यह रचना अत्यंत सराहनीय है, बहुत सुंदर लिखा है| आशा करता हूँ आप ऐसे ही लिखते रहेंगे|
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत आत्मिक बधाई. हमारी शुभकामनाएं पोस्टिंग कहां होगी?
जवाब देंहटाएंटिप्पणी, बधाई और आशिर्वाद के लिये आप सभी लोगो का हार्दिक आभार.
जवाब देंहटाएंसंजीव गौतम जी पोस्टिंग IOCL के अन्तर्गत आने वाली किसी भी रिफायनरी में हो सकती है...जो की देश भर में विभिन्न जगहो पर स्थित है.
nice enthusiastic poem,
जवाब देंहटाएंcongrats for your selection in IOCL