बुधवार, 11 नवंबर 2009

चुप हो जाओ

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कि एक हवा चली है

चुप हो जाओ

बह जाओ  ।

कि एक फूल खिला है

चुप हो जाओ

खिल जाओ ।

कि एक दीप जला है

चुप हो जाओ

जल जाओ ।

कि एक बादल निकला है

चुप हो जाओ

बरस जाओ ।

कि एक पत्ता टूटा है

चुप हो जाओ

खो जाओ ।

कि एक सूरज निकला है

चुप हो जाओ

भर जाओ ।

कि एक प्रेम मिला है

चुप हो जाओ

झुक जाओ ।

10 टिप्‍पणियां:

  1. कि एक दीप जला है
    चुप हो जाओ
    जल जाओ ।
    कि एक बादल निकला है
    चुप हो जाओ
    बरस जाओ ।


    chandan ..........bahut hi khoobsoorat kavita.....

    pravaahmayi......aur dil ko sukoon dene wali....

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर !! अंतिम दो-तीन भागों में चन्दन जी थोड़ी जल्दी में दीख पड़ते हैं...सुन्दर..!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. ....
    ki 'chandan' mehak uthaa hai,
    bhar lo apanee saanson men !

    Aese hee mehkte rahen .

    जवाब देंहटाएं
  4. कि एक प्रेम मिला है
    चुप हो जाओ
    झुक जाओ ..

    YA HAATH BADHA KAR CHOO LO US PREM KO ... ANGIKAAR KAR LO US JAZBE KO ... SUNDAR RACHNA HAI ...

    जवाब देंहटाएं
  5. चुप हो जाओ की चन्दन की खुशबु वातावरण को सुगन्धित कर रही है .....
    बधाई हो आपको

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी कविता मे हमेशा एक सुरीली सी रवानी होती है..एक लय..जैसे कि कोई मालाकार उपवन के सबसे सुंदर और अलग रंगों के फ़ूलों को गूँथ कर एक वेणी सी तैयार करे..
    ..एक खुशबूदार कविता के लिये आभार !!!

    जवाब देंहटाएं
  7. हवा के बहने
    फूलों के खिलने
    पत्ते के टूटने का एहसास जिसे होता है
    वही चुप होने की बात कर सकता है
    चुप हो जाने का अर्थ है मौन हो जाना
    और मौन में ही प्रेम की गूँज सुनाई देती है।

    जवाब देंहटाएं
  8. भोर की लालिमा से सांझ की कालिमा तक का सफर अच्छा लगा।

    जवाब देंहटाएं