दीदी “समता” की एक रचना-
पतझड़ सी भंगिमा लिये
एक स्तब्ध पेड़ ।
उसकी निस्तब्धता विच्छिन्न क्यों ?
शायद देखता है,
अपने साथियों को,
सावन आने की खुशी में,
खिलते हुऐ ,
हरियाली दिखाते हुऐ ।
मगर वह क्यों वंचित है,
इन खुशियों से ?
प्रकृति नहीं जानता,
भेद भाव का नियम ।
शायद जानता है कि
छिन्न होने वाले सारे
फेंक आये है अपनी कांति को,
अपने ही हाथों से ।
अविच्छिन्नता पसन्द है इसको,
चाहे अवांछित ही क्यों न हो,
पर इसका एहसास,
कहाँ है इसको ।
शायद यह खुश है कि
हमारे सफर की दूरी छोटी है ।
-(समता झा)