दीदी “समता” की एक रचना-
पतझड़ सी भंगिमा लिये
एक स्तब्ध पेड़ ।
उसकी निस्तब्धता विच्छिन्न क्यों ?
शायद देखता है,
अपने साथियों को,
सावन आने की खुशी में,
खिलते हुऐ ,
हरियाली दिखाते हुऐ ।
मगर वह क्यों वंचित है,
इन खुशियों से ?
प्रकृति नहीं जानता,
भेद भाव का नियम ।
शायद जानता है कि
छिन्न होने वाले सारे
फेंक आये है अपनी कांति को,
अपने ही हाथों से ।
अविच्छिन्नता पसन्द है इसको,
चाहे अवांछित ही क्यों न हो,
पर इसका एहसास,
कहाँ है इसको ।
शायद यह खुश है कि
हमारे सफर की दूरी छोटी है ।
-(समता झा)
अविच्छिन्नता पसन्द है इसको,
जवाब देंहटाएंचाहे अवांछित ही क्यों न हो,
चाहे अवांछित ही क्यों न हो,
जवाब देंहटाएंपर इसका एहसास,
कहाँ है इसको ।
शायद यह खुश है कि
हमारे सफर की दूरी छोटी है ।
wow.. क्या खूब लिखा है दी ने...
अद्भुत!
जवाब देंहटाएंरचना बहुत सुंदर लगी....
जवाब देंहटाएंSundar,kintu rahasymay bhee !!
जवाब देंहटाएंरचना सही ढंग से कम्यूनिकेट नहीं कर पा रही है!
जवाब देंहटाएंयह भी हो सकता है कि बात मेरी समझ से परे है!
एक मर्म है कविता में कहीं गहरे प्राणों की झंकार मानों कुछ कहना चाहती है
जवाब देंहटाएंपतझड़ की भंगिमा का पेड़ की निस्तब्धता के साथ साम्य! पेड़ की भी अपनी एक भाषा होती है जहाँ यह निस्तब्धता भी अभिव्यक्ति होती है....और यह सफ़र शायद पतझड़ से वसंत के बीच की दूरी व्यक्त करता होगा..शायद!!
जवाब देंहटाएंरचना बहुत सुंदर लगी....
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर और गहरे भाव के साथ आपने अद्भुत रचना लिखा है जो काबिले तारीफ़ है!
जवाब देंहटाएंहैरानी स्वभाविक है वह क्यों वंचित है,पर इक दिन बसंत आएगी 4 sure..
जवाब देंहटाएंnice..
जवाब देंहटाएंbahut hi sundar rachna ,man ko chhu gayi .
जवाब देंहटाएंअपने ही हाथों से ।
अविच्छिन्नता पसन्द है इसको,
चाहे अवांछित ही क्यों न हो,
पर इसका एहसास,
कहाँ है इसको ।
शायद यह खुश है कि
हमारे सफर की दूरी छोटी है ।
kitni sahi aur badi baat hai
प्रकृति नहीं जानता, ( jaantee )
जवाब देंहटाएंअविच्छिन्नता पसन्द है इसको,
चाहे अवांछित ही क्यों न हो,
ye panktiya jaan hai ise kavita kee .