अभिलाषा है ऊपर उठने की मुझे
पर इतना नहीं कि झुक न सकूं
इतना न झुकूं कि उठ न सकूं।
उठने के नशे में कुचल दूं
उस लता को
जो चाहती है उपर उठना
अपना विकास करना
दुख दर्द कष्ट
किसी का बांटना।
ऐ मेरे ईश्वर
मैं उस लता को भी उपर
उठने दे सकूं
उसे भी अपना विकास
करने दे सकूं।
पतझर गर्मी वर्षा
है मेरे जीवन में भरे हुए
राह राह पर कांटे चुभते हैं
कांटे चुभते हैं ?
चुभने दो उन्हें।
चुभन है ज़िन्दगी चुभन को झेलो
अपने संग सबको विकास के पथ पर ले लो।
अभिलाषा है कि सबको संग ले कर चलूं
इस पथ पर कभी न डरूं।
अभिलाषा है उपर उठने की मुझे
पर इतना नहीं कि झुक न सकूं
इतना न झुकूं कि उठ न सकूं।
अभिलाषा है उपर उठने की मुझे।
(16 सितम्बर 1999)
अभिलाषा है उपर उठने की मुझे
जवाब देंहटाएंपर इतना नहीं कि झुक न सकूं
इतना न झुकूं कि उठ न सकूं।
बहुत बढिया विचार ... बहुत सुंदर रचना ... बधाई।
Awesome lines.
जवाब देंहटाएंKeep it up man.
Cheers!!
Have a wonderful evening. :)
bahut hi sundar ,vicharo ki sasakth aur bhavpurn abhivaykti ..
जवाब देंहटाएंmujhe bhi kuch yaad aaya hai ..
wah dana
kichar main feka,
kheto main boya ,
gangajal main gira,
ya naale main para
sabme uga wah dana
लचीले बनो मेरे मित्र!
जवाब देंहटाएंजितने अधिक लचीले बनोगे,
उतने ज़्यादा समय तक चलोगे!